The post पीआरडी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप,जांच का भरोसा appeared first on Avikal Uttarakhand.
स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष की डीएम से मुलाकात
डीएम उत्तरकाशी ने जांच समिति गठित करने का दिया आश्वासन
अविकल उत्तराखंड
उत्तरकाशी। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी राजीव प्रताप भंडारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से मुलाकात की।
ज्ञातव्य है कि राजीव प्रताप भंडारी पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर कल बॉबी पंवार ने संपूर्ण तथ्यों के साथ प्रेस वार्ता करने के बाद, पीआरडी स्वयंसेविकाओं के साथ मिलकर भंडारी के कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी।
मध्यरात्रि में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पंवार से वार्ता की और जिलाधिकारी से मुलाकात कराने तथा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद तालाबंदी खोली गई।
आज जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान डीएम प्रशांत आर्य ने मामले में तत्काल जांच समिति गठित करने तथा निदेशालय स्तर पर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर कैलाश थपलियाल, नवीन चौहान, मुनेंद्र राणा, केदार रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
The post पीआरडी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप,जांच का भरोसा appeared first on Avikal Uttarakhand.
