The post रास्ते बाधित लेकिन गंभीर मरीज सुरक्षित देहरादून पहुंचाए appeared first on Avikal Uttarakhand.
ट्रांसशिपमेंट कर खाई पार कराई गई एंबुलेंस
अबिकल उत्तराखण्ड
देहरादून। अतिवृष्टि से मसूरी रोड का हिस्सा ध्वस्त होने से मसूरी का देहरादून से संपर्क कट गया। इस बीच, डायलिसिस और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मसूरी के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का अभियान चलाया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मसूरी राहुल कुमार और एसडीएम कुमकुम जोशी ने मोर्चा संभालते हुए 13 मरीजों को ट्रांसशिपमेंट कर खाई पार कराकर एंबुलेंस से देहरादून पहुंचाया।
इनमें 9 डायलिसिस मरीज, 1 हार्ट अटैक, 1 हेड इंजरी, 1 फ्रैक्चर और एआरडीएस से पीड़ित 1 वर्षीय शिशु शामिल रहे।

प्रशासन ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने की भी योजना बनाई थी, किंतु खराब मौसम के कारण यह संभव नहीं हो सका। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तत्काल जमीनी स्तर पर ट्रांसशिपमेंट कर मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए।
Pls clik-आपदा की खबरें
पूरी रात जागा प्रशासनिक अमला, आपदा में फँसे 70 लोग सुरक्षित रेस्क्यू
The post रास्ते बाधित लेकिन गंभीर मरीज सुरक्षित देहरादून पहुंचाए appeared first on Avikal Uttarakhand.
