The post उत्तराखंड के रोहित की दिल्ली के सड़क हादसे में मौत appeared first on Avikal Uttarakhand.
दुखद- चमोली जिले का निवासी था रोहित बिष्ट
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। उत्तराखंड के 23 वर्षीय रोहित बिष्ट की तेज रफ्तार मर्सिडीज G63 की टक्कर में मौत हो गई।
हादसा देर रात एंबियंस मॉल के पास हुआ, जब बेकाबू SUV ने ऑटो स्टैंड पर खड़े तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। दो घायल हैं और इलाज चल रहा है।
तीनों युवक मॉल के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे और ड्यूटी के बाद घर जाने के लिए खड़े थे। रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रोहित, चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के बेराधार ग्रामसभा के निवासी थे और परिवार की आर्थिक मदद के लिए दिल्ली में काम करते थे। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
SUV चला रहा शिवम (29) पुलिस हिरासत में है। पुलिस CCTV और वाहन की जांच कर रही है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है
The post उत्तराखंड के रोहित की दिल्ली के सड़क हादसे में मौत appeared first on Avikal Uttarakhand.
