विज्ञान की पढ़ाई को सरल बना बच्चों की रुचि बढ़ाएंगे

Share This News:

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल नैनीताल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान संचेतना कार्यक्रम का 5 मार्च को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्वैराला ओखलकांडा में समापन किया गया। समापन समारोह में कार्यक्रम प्रभारी पूरन सिंह बुंगला रिसोर्स पर्सन राजेंद्र सिंह राठौड़ और इंदर सिंह रमोला विकासखंड समन्वयक हरिश्चंद्र सिंह बरगली तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह मेहता और दीपा आर्या रहे। इस कार्यक्रम में विज्ञान के 22 प्रयोग बच्चों के माध्यम से करवाए गए, जिसमें मुख्य रूप से प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन कार्बोहाइड्रेट एवं प्रोटीन टेस्ट सूक्ष्मदर्शी द्वारा प्याज की स्लाइड बनाना, अखबार के माध्यम से विभिन्न गणित की प्रक्रिया को समझाना आदि गतिविधियां की गई। विद्यालय के 61 बच्चों ने उत्सुकता के साथ प्रयोग किया। समापन समारोह में बच्चों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ.बुंगला ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति जागरूकता और रुचि विकसित करना है। इस कार्यक्रम को संचालित करने में डाइट के प्राचार्य सुरेश चंद्र आर्य तथा संकाय सदस्यों का भी योगदान रहा अगले शैक्षिक सत्र में ऐसी प्रयोग अन्य विकास खंडों यथा रामनगर भीमताल धारी और बेतालघाट में भी करवाए जाएंगे जिससे कि विज्ञान की पढ़ाई को सरल बनाए जा सके और बच्चों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रूचि विकसित की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *