श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने हरिद्वार में लगाया निःशुल्क शिविर

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने हरिद्वार में लगाया निःशुल्क शिविर
Share This News:

The post श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने हरिद्वार में लगाया निःशुल्क शिविर appeared first on Avikal Uttarakhand.

कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 812 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ

मुख्य अतिथि सुबोध राकेश, पूर्व राज्यमंत्री, उत्तराखण्ड ने किया शिविर का शुभारंभ

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 09 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, भल्लस्वागाज (हरिद्वार) में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 812 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

रविवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुबोध राकेश, पूर्व राज्य मंत्री, उत्तराखण्ड ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा समाज के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह वास्तव में जनसेवा की सच्ची भावना का प्रतीक है। यह देखना हर्ष का विषय है कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने की यह श्रृंखला लगातार सशक्त होती जा रही है।”
कार्यक्रम में समाजसेवक सुमित प्रजापति ने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की गई है, वह समाज सेवा का जीवंत उदाहरण है।” “हरिद्वार एवं रुड़की क्षेत्र में अस्पताल की टीम निरंतर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों तक सेवा पहुँचाने का उत्कृष्ट कार्य कर रही है।”

अस्पताल के कैंसर विभाग की विशेषज्ञ डाॅ. दिव्या सैंगर ने प्रतिभागियों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों, इसके कारणों और रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “कैंसर जैसी बीमारी से डरने की नहीं, बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है। यदि प्रारंभिक अवस्था में इसका पता चल जाए, तो इसका उपचार पूरी तरह संभव है। नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली ही कैंसर से बचाव की सबसे प्रभावी ढाल है।” शिविर में अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों आईवीएफ एवं स्त्री रोग विभाग से डॉ. वर्तिका चैहान, मेडिसिन से डॉ. सचिन पंवार एवं डॉ. शिवेन्द्र, बाल रोग से डॉ. मोहम्मद शाबान, ईएनटी से डॉ. हर्षित गुप्ता, नेत्र रोग से डॉ. कनिष्क जोशी, हड्डी रोग से डॉ. मोहित कुमार, सर्जरी से डॉ. प्रवीण जोश, तथा त्वचा एवं यौन रोग से डॉ. रवि शुभम ने रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधियाँ प्रदान कीं।

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से शिविर में रोगियों की ईसीजी, ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांचें निःशुल्क की गईं, साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयाँ भी वितरित की गईं। शिविर की सफलता में सौरभ प्रजापति, विवेक शर्मा (जनसंपर्क अधिकारी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल) तथा स्थानीय सहयोगियों कृ ओम कुमार प्रजापति, मोनू चैधरी, राजू, रोहन, शिवम, चेतन, मयंक सहित राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, भल्लस्वागाज के अध्यापकों एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

The post श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने हरिद्वार में लगाया निःशुल्क शिविर appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *