The post हरिद्वार-रुड़की में अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई appeared first on Avikal Uttarakhand.
दो व्यावसायिक भवन सील, अनाधिकृत प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
अविकल उत्तराखंड
रुड़की। हरिद्वार-रुड़की क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
कनखल, हरिद्वार में दो स्थानों पर किए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माणों को प्राधिकरण की टीम द्वारा सील कर दिया गया, वहीं रुड़की क्षेत्र में विकसित की जा रही अनधिकृत प्लॉटिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

पुरुषोत्तम विहार, कनखल में धर्मपाल सिंह द्वारा लगभग 45×45 फीट क्षेत्रफल में भूतल, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर किए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया। इसके साथ ही कनखल क्षेत्र में छोटी नहर के किनारे हरे राम आश्रम के समीप ग्रुप हाउसिंग के सामने लगभग 130×50 फीट क्षेत्रफल में भूतल एवं प्रथम तल पर किए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई।
इधर, रामपुर, रुड़की में नगर पंचायत के समीप अब्दुल मलिक द्वारा लगभग 5 से 6 बीघा भूमि में की जा रही अनाधिकृत प्लॉटिंग को प्राधिकरण की रुड़की शाखा टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
The post हरिद्वार-रुड़की में अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई appeared first on Avikal Uttarakhand.
