The post पूर्व सीएम के भांजे के वीडियो से मची हलचल appeared first on Avikal Uttarakhand.
देखें , आत्महत्या की धमकी का वीडियो
एसएसपी ने जांच के दिए आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जितेंद्र नेगी आत्महत्या प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर विक्रम सिंह राणा का आत्महत्या की धमकी वाला वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।
वीडियो में राणा ने आरोप लगाया है कि उनके साथ करीब 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए न्याय न मिलने की बात कही है।
विक्रम राणा पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का भांजा बताया जा रहा है। वीडियो वॉयरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामले में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में सीओ मसूरी द्वारा इस प्रकरण की जांच की गई थी, लेकिन उस समय कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए थे।
अब प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
The post पूर्व सीएम के भांजे के वीडियो से मची हलचल appeared first on Avikal Uttarakhand.
