मसूरी की निजी इस्टेट में पेड़ों का गिरान, जड़ों से छेड़छाड़

मसूरी की निजी इस्टेट में पेड़ों का गिरान, जड़ों से छेड़छाड़
Share This News:

The post मसूरी की निजी इस्टेट में पेड़ों का गिरान, जड़ों से छेड़छाड़ appeared first on Avikal Uttarakhand.

सवाल- मसूरी की निजी इस्टेट में जड़ से गिरे मिले बांज व कैल के पेड़ ?

अवैध पातन का मुकदमा दर्ज, मालिक को नोटिस

अविकल उत्तराखण्ड

मसूरी। एक निजी इस्टेट में पेड़ों के अवैध कटान का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांज व कैल के पेड़ काटे गए हैं।

वृक्षों के अवैध कटान की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करते हुए क्राउन बेरी स्टेट के मालिक को नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जेपी बैंड बार्लोगंज रोड पर क्राउन बेरी स्टेट में 6 पेड़ों की अवैध पातन की सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने विभागीय टीम के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर भू स्वामी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रभागीय वन अधिकारी ने जारी प्रेस नोट में बताया कि
निरीक्षण में यह प्रकरण क्राउन वेबरी डीनोटिफाइड निजी इस्टेट का पाया गया। मौके पर 6 पेड़ (04 बांज, 02 कैल) जड़ सहित गिरे मिले।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि इनकी जड़ों से छेड़छाड़ की गई है। इसके अतिरिक्त 2 अन्य बांज प्रजाति के पेड़ों को भी क्षति पहुंचाई गई है।

इस मामले में 3 सितंबर 2025 को ही एच-2 केस दर्ज किया जा चुका है और जांच जारी है। इस्टेट स्वामी को नोटिस जारी किया जा रहा है तथा स्थानीय स्टाफ को क्षेत्र की कॉम्बिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले में कुछ अन्य जानकारी के लिए डीएफओ को फोन किया और व्हाट्सएप्प पर सन्देश भी दिया। लेकिन उन्होंने काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं किया। नतीजतन,
रेंजर चौहान को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि इस्टेट में कुछ पेड़ गिरे पाए गए। इस बाबत अन्य पहलुओं पर भी आवश्यक कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इस्टेट पर मौजूद व्यक्ति को नोटिस थमाया गया है। और वन विभाग ने नगर पालिका मसूरी से क्राउन बेरी इस्टेट की जमीन के मालिकाना हक से जुड़े कागजात भी मांगे है।
वन विभाग ने अवैध पातन रोकने के उद्देश्य से स्थानीय जनता से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम वन चौकी पर दें।
चर्चा के मुताबिक क्राउन बेरी इस्टेट के मालिक किसी अन्य राज्य में रहते हैं । और राजनीतिक व प्रशासनिक पहुंच के बताए जाते हैं।

The post मसूरी की निजी इस्टेट में पेड़ों का गिरान, जड़ों से छेड़छाड़ appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *