रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम शुरू

रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम शुरू
Share This News:

The post रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम शुरू appeared first on Avikal Uttarakhand.

सौ से अधिक विशेषज्ञ करेंगे मंथन

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस) में शनिवार से रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ रैडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (ए.आर.ओ.आई.) की शैक्षणिक शाखा इंडियन कॉलेज ऑफ रैडिएशन ऑन्कोलॉजी (आई.सी.आर.ओ.) द्वारा किया जा रहा है। यह 50वां आईकरो (ICRO) शिक्षण कार्यक्रम है, जिसका विषय “लैंडमार्क ट्रायल्स एंड प्रैक्टिस चेंजिंग एविडेंस इन ब्रेस्ट, हेड एंड नेक, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंड गायनिक कैंसर” निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि डाॅ. अशोक नायक, निदेशक व कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डाॅ. मनोज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अनिल मलिक, ए.आर.ओ.आई. अध्यक्ष डाॅ. अजय पंडिता, आई.सी.आर.ओ. चेयरपर्सन डाॅ. एस.एन. सेनापति, डाॅ. सरबनी घोष लस्कर तथा सनफार्मा कंपनी के अधिकारी अरविंद सूरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस शिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य रैडिएशन ऑन्कोलॉजी में स्नातकोत्तर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्तन, सिर-गला, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एवं गाइनी कैंसर से जुड़ी नवीनतम शोध उपलब्धियों और चिकित्सीय पद्धतियों की जानकारी देना है।

कार्यक्रम में जिपमर पांडिचेरी, टाटा अस्पताल मुंबई, टाटा इंस्टिट्यूट संगरूर, टाटा इंस्टिट्यूट मुल्लापुर, एम्स ऋषिकेश, पीजीआई चंडीगढ़, फोर्टिस, मैक्स, अपोलो, राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी शिमला सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से सौ से अधिक स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया।

इस शिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. वी. श्रीनिवासन, डाॅ. सी.एस. मधु, डाॅ. राजेश वशिष्ठ, डाॅ. पूजा नंदवानी पटेल, डाॅ. गौतम के. शरण, डाॅ. रचित आहूजा, डाॅ. देबांजन सिक्दर और जनसंपर्क अधिकारी विवेक शर्मा का विशेष योगदान रहा।

The post रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम शुरू appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *