The post विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संवाद का प्रभावशाली मंच: ‘निशंक’ appeared first on Avikal Uttarakhand.
रविंद्र भवन,भोपाल। रविंद्र भवन में आयोजित “विश्व रंग–2025 – टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव” के समापन सत्र का आयोजन रविवार को गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत के पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने की, जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि मॉरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री पृथ्वीराज सिंह रुपन रहे।

डॉ. निशंक ने कहा कि यह महोत्सव भारतीय संस्कृति की कालजयी चेतना, साहित्य और कला की वैश्विक प्रतिष्ठा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उभर रही समकालीन सांस्कृतिक दृष्टि का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर की मानवीय दृष्टि और भारतीय काव्य–परंपरा की गहनता ने विश्व रंग को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संवाद का प्रभावशाली मंच बनाया है।
कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों की सहभागिता रही, जिससे भारत के बढ़ते वैश्विक सांस्कृतिक प्रभाव का संकेत मिलता है।

समापन सत्र में प्रमुख रूप से माननीय श्री संतोष चौबे (कुलाधिपति, रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय), डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, डॉ. अदिति चतुर्वेदी, प्रो. पी. के. घोष, डॉ. समित तिवारी, श्री मार्को जोली (इटली) और श्री रामा तक्षक (नीदरलैंड) उपस्थित रहे।
डॉ. निशंक ने आयोजन समिति, विश्वरंग टीम, रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तथा सभी प्रतिष्ठित प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया और अगले संस्करण की प्रारंभिक रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
The post विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संवाद का प्रभावशाली मंच: ‘निशंक’ appeared first on Avikal Uttarakhand.
