सदन में विधायक व मंत्री के बीच इस मुद्दे पर बहस, देखें वीडियो

Share This News:

समाचार शगुन उत्तराखंड 

देहरादून और हल्द्वानी के स्टेडियम के नाम को लेकर उत्तराखंड विधानसभा में मंत्री रेखा आर्य और हल्द्वानी से विपक्ष (कांग्रेस) के विधायक सुमित हृदयेश के बीच तीखी बहस हुई। विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर आरोप लगाया कि निमंत्रण पत्र पर दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम को पूरा और सम्मानपूर्वक नहीं लिखा गया, बल्कि उन्हें संक्षिप्त रूप में लिखा गया है। उन्होंने इस पर सरकार से जवाब मांगा। इस पर मंत्री रेखा आर्य ने जवाब दिया कि नाम लिखा गया है, लेकिन इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। इस बहस के बीच ही प्रश्नकाल समाप्त हो गया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रति सम्मान नहीं दिखा रही है, जबकि सरकार का कहना है कि नाम लिखा गया है।

https://youtu.be/ZIk1OCDgtQI?si=drydr_8Tj5rL7rCF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *