The post सरकारी कार्य में बाधा डालने व ब्लैकमेल करने पर किया गिरफ्तार appeared first on Avikal Uttarakhand.
पौड़ी पुलिस ने सुधीर बहुगुणा को भेजा जेल
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में कोटद्वार निवासी सुधीर बहुगुणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त अपने आप को पत्रकार बताता है और उसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कोटद्वार कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है।
घटना का विवरण
05 अगस्त 2025 को सहायक अभियंता महाकार सिंह ने अभियुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अभियुक्त पर मालन नदी में चल रहे कार्य को अवैध बताते हुए ठेकेदारों, मजदूरों और इंजीनियरों को धमकाने, ब्लैकमेल करने और धन उगाही करने का आरोप है। शिकायत के आधार पर कोटद्वार कोतवाली में मु0अ0सं0-196/2025, धारा–121, 132, 352, 308(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आपराधिक इतिहास
जांच में खुलासा हुआ कि सुधीर बहुगुणा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध कोटद्वार और अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2010 में उसे धारा 354, 504, 506 भादवि के तहत 6 माह की सजा और जुर्माना भी हो चुका है।
उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख मुकदमे:
- मु0अ0सं0- 330/2009 धारा- 406, 420 भादवि
- मु0अ0सं0- 188/2021 धारा -509 भादवि
- मु0अ0सं0- 44/2025 धारा- 308(2), 351(2), 352 बीएनएस
- मु0अ0सं0- 193/2025 धारा- 209 बीएनएस (थाना कालकाजी, दिल्ली)
- मु0अ0सं0- 196/2025 धारा- 121, 132, 352 बीएनएस
The post सरकारी कार्य में बाधा डालने व ब्लैकमेल करने पर किया गिरफ्तार appeared first on Avikal Uttarakhand.
