The post आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता वितरित appeared first on Avikal Uttarakhand.
मृतकों के परिजनों व मकान क्षति वालों को सहायता
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में आपदा से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप राहत राशि के चेक वितरित कर दिए गए।
प्रभावितों ने इस कदम को संकट की घड़ी में बड़ी राहत बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने 26 अगस्त को घोषणा की थी कि धराली और थराली के साथ ही पौड़ी में भी आपदा से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त आवासीय भवनों के स्वामियों तथा मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि एसडीआरएफ मद और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपलब्ध कराई जा रही है।
शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत राशि के चेक वितरित किए।
गौरतलब है कि भारी बारिश और भूस्खलन से तहसील पौड़ी के सैंजी, बुराँसी, रैदुल, फलद्वाड़ी, क्यार्द, कलूण और मणकोली गांवों में 22 मकान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए थे, जबकि 6 लोगों की मृत्यु हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 7 अगस्त को स्वयं प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर राहत वितरण के निर्देश दिए थे।
ग्रामीणों ने राहत राशि मिलने पर कहा कि यह सहायता उन्हें नए सिरे से जीवन स्थापित करने में सहारा देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए सरकार की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
The post आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता वितरित appeared first on Avikal Uttarakhand.
