केंद्रीय टीम ने थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

केंद्रीय टीम ने थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया
Share This News:

The post केंद्रीय टीम ने थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया appeared first on Avikal Uttarakhand.

भारत सरकार की अंतरमंत्रालयीय टीम ने लिया क्षति का आंकलन

अविकल उत्तराखंड

चमोली। आपदा से हुई क्षति का आंकलन करने के उद्देश्य से भारत सरकार की अंतरमंत्रालयीय टीम सोमवार को थराली पहुँची। टीम का नेतृत्व निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने किया। टीम में अनु सचिव शेर बहादुर, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार सहित विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

टीम ने थराली के चेपड़ो, कोटडीप, राड़ीबगड़, देवाल के मोपाटा और नंदानगर क्षेत्र का हवाई सर्वे कर स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान सड़कों, पुलों, भवनों और कृषि को हुए नुकसान का बारीकी से अध्ययन किया गया।

कुलसारी रिलीफ सेंटर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से विभागवार परिसंपत्तियों की क्षति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 1150 करोड़ रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। कई गाँवों का संपर्क मार्ग कटने और मकान क्षतिग्रस्त होने से कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करना पड़ा है।

टीम ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर आपदा से हुई दिक़्क़तों की जानकारी ली और प्रशासन, पुलिस व एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही की सराहना की। उन्होंने पुनर्वास कार्य, राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधा और अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था की समीक्षा भी की।

डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य वास्तविक क्षति का आकलन करना है ताकि भारत सरकार को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक सहायता और पुनर्निर्माण कार्यों की योजना बनाई जा सके।

इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, एसडीएम पंकज भट्ट सहित विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

The post केंद्रीय टीम ने थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *