देहरादून आपदा: फुलेट गांव में भूस्खलन से छह लोगों के दबे होने की आशंका, सात घंटे बाद SDRF पहुंची मौके पर, आज भी जारी है रेस्क्यू अभियान !

देहरादून आपदा: फुलेट गांव में भूस्खलन से छह लोगों के दबे होने की आशंका, सात घंटे बाद SDRF पहुंची मौके पर, आज भी जारी है रेस्क्यू अभियान !
Share This News:

देहरादून में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात बादल आफत बनकर बरसे। विभिन्न स्थानों पर नदी में बहने और मलबे में दबने से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग लापता हैं। हालांकि मौठ नदी में दो पुराने शव भी मिले हैं। मालदेवता के ऊपर रायपुर क्षेत्र के गांव फुलेट में छह लोगों के फंसे होने की सूचना मिली।

Dehradun Flood SDRF reached spot in seven hours after receiving information about six people buried in Phulet

मालदेवता के ऊपर रायपुर क्षेत्र के गांव फुलेट में छह लोगों के फंसे होने की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। करीब सात घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम गांव में पहुंची लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। बिजली न होने के कारण गांव में अंधेरा पसरा है।

ऐसे में एसडीआरएफ आज फिर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। मालदेवता क्षेत्र में कई पुलों, सड़कों व संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। यहां के गांव फुलेट में दोपहर 12 बजे प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक मकान गिर गया है। इस मकान में छह लोगों के दबे होने की सूचना है। इस पर एसडीआरएफ और पुलिस को मौके के लिए रवाना किया गया तो रास्तों की चुनौतियों ने टीम को आगे नहीं बढ़ने दिया। भारी-भरकम उपकरणों से लैस एसडीआरएफ के जवान पगडंडी पर आगे बढ़े तो 16 किलोमीटर का यह रास्ता करीब सात घंटे में तय कर पाए।

लोगों के दबने की आशंका
शाम करीब सात बजे के आसपास टीम फुलैत गांव पहुंची तो देखा कि चारों ओर अंधेरा पसरा है। मकान में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। एसडीआरएफ ने आज सुबह यहां पर ऑपरेशन शुरू किया।सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने आशंका तो यहां लोगों के दबने की जताई है लेकिन कुछ लोग इस घर को खाली भी बता रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले लोग इधर-उधर कहीं चले गए होंगे। हालांकि, असल बात आज रेस्क्यू ऑपरेशन के खत्म होने के बाद पता चलेगी। वहां पर एयरटेल कंपनी के सिग्नल आते हैं मगर दोपहर बाद बिजली चले जाने से सिग्लन भी बंद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *