The post एशियन यूथ गेम्स में निहाल देवली ने जीता ब्रॉन्ज मेडल appeared first on Avikal Uttarakhand.
मुनस्यारी के वल्थी गाँव के बेटे ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव
अविकल उत्तराखंड
मुनस्यारी। बहरीन में आयोजित तीसरे एशियन यूथ गेम्स में मुनस्यारी विकासखंड के वल्थी ग्रामसभा निवासी निहाल देवली ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीतकर भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
निहाल देवली के पिता जगदीश देवली और माता मुन्नी देवी हैं। वर्तमान में निहाल ताइक्वांडो की बारीकियां आर्मी आर्टिलरी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी, नासिक और इंडिया कैंप में सीख रहे हैं। उनके इंडियन कोच हरजिंदर सिंह तथा आर्मी कोच रोहतास सर हैं।

निहाल की इस शानदार उपलब्धि से सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी सहित पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। उनकी सफलता पर क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी, ब्लॉक प्रमुख मुनस्यारी सहित क्षेत्रवासियों ने निहाल को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
The post एशियन यूथ गेम्स में निहाल देवली ने जीता ब्रॉन्ज मेडल appeared first on Avikal Uttarakhand.
