राज्य स्थापना दिवस पर खिर्सू में दो दिवसीय बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम संपन्न

Share This News:

The post राज्य स्थापना दिवस पर खिर्सू में दो दिवसीय बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम संपन्न appeared first on Avikal Uttarakhand.

प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बच्चों ने सीखी पक्षियों की पहचान, मिला पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश

पौड़ी। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग द्वारा विकासखंड खिर्सू के जंगलों में आयोजित दो दिवसीय बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों सहित कुल 50 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध बर्ड वॉचर अजय शर्मा ने प्रतिभागियों को पक्षियों की पहचान, उनके आवास, व्यवहार और प्रवास के आधार पर जानकारी दी। बच्चों ने दूरबीन की सहायता से पक्षियों का अवलोकन किया और उनकी आवाज, रंग एवं उड़ान की शैली को पहचाना। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बच्चों में सीखने का विशेष उत्साह दिखाई दिया।

अजय शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के जंगल जैव विविधता से भरपूर हैं, जहां देश-विदेश से पक्षी प्रेमी बड़ी संख्या में आते हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय लोग पक्षियों की जानकारी प्राप्त करें तो वे पर्यटकों को बर्ड वॉचिंग के माध्यम से मार्गदर्शन कर स्वरोजगार के अवसर भी सृजित कर सकते हैं।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि राज्य की प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन बच्चों और युवाओं में प्रकृति के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ ईको-टूरिज्म को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग आगे भी इस प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करता रहेगा ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय आर्थिक विकास को भी गति दी जा सके।

कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षक, छात्र, ग्रामीण एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

The post राज्य स्थापना दिवस पर खिर्सू में दो दिवसीय बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम संपन्न appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *