सामूहिक उपवास कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित

सामूहिक उपवास कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित
Share This News:

The post सामूहिक उपवास कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित appeared first on Avikal Uttarakhand.

कोतवाल के आश्वासन के बाद लिया निर्णय

अविकल उत्तराखंड

रामनगर। बैलपड़ाव एवं छोई क्षेत्र में 23 अक्टूबर को वाहन चालक नासिर पर हुए माब लिंचिंग के प्रयास को लेकर प्रस्तावित सामूहिक उपवास कार्यक्रम अब एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। रामनगर तहसील परिसर में छह नवंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को रामनगर कोतवाल के सकारात्मक आश्वासन के बाद स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
घटना के विरोध में सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने चार सूत्रीय मांगें रखी थीं — घटना में शामिल भाजपा समर्थित आरोपियों की गिरफ्तारी, हेट स्पीच देने वाले भाजपा नेता मदन जोशी सहित अन्य के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत कार्रवाई, घायल वाहन चालक नासिर को 10 लाख रुपये मुआवजा, और भाजपा से जुड़े असामाजिक तत्वों द्वारा आईडी व वाहन चेकिंग पर तत्काल रोक। इन मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडल की रामनगर कोतवाल के साथ वार्ता हुई।

कोतवाल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति की आईडी चेक करने का अधिकार केवल पुलिस, राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों को है। यदि कोई अन्य व्यक्ति ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल ने घायल नासिर को मुआवजा देने की मांग को शासन स्तर का विषय बताते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, गिरीश चंद्र, जिशान कुरेशी, मौ. आदिल, मौ. नबी अंसारी, जावेद खान, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रुहेला, उबैदुल हक, शोएब कुरेशी, अकरम, सगीर, असलम, महिला एकता मंच की सरस्वती जोशी, कौशल्या, ममता, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिंबाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के मौ. आसिफ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

The post सामूहिक उपवास कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *