स्थापना दिवस पर एक लाख लोग आएंगे पीएम को सुनने- भाजपा

स्थापना दिवस पर एक लाख लोग आएंगे पीएम को सुनने- भाजपा
Share This News:

The post स्थापना दिवस पर एक लाख लोग आएंगे पीएम को सुनने- भाजपा appeared first on Avikal Uttarakhand.

नौ नवंबर को पीएम आएंगे देहरादून

राज्य, विकसित उत्तराखंड निर्माण में आगे बढ़ेगा : भट्ट

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । भाजपा ने पीएम मोदी की मौजूदगी में होने वाले रजत जयंती के मुख्य समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का भरोसा जताया है। जिसके लिए प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है। ताकि पीएम के प्रेरणादायक मार्गदर्शन से प्राप्त ऊर्जा लेकर समूचा प्रदेश, विकसित उत्तराखंड से विकसित भारत निर्माण में आगे बढ़े।

प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के ऐतिहासिक और गौरवमयी अवसर पर पीएम का आना राज्यवासियों के लिए दोहरी खुशी का क्षण है। उनकी उपस्थिति में 9 नवंबर को होने वाले मुख्य रजत जयंती समारोह को भव्य और शानदार बनाने के लिए पार्टी की तरफ से भी विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर अधिक से अधिक लोग साक्षी बने। जिसके लिए कार्यक्रम में पहुंचने की सुविधा के अनुसार सांगठनिक जनपदों देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार और पौड़ी की टीम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में पार्टी के सांसद, विधायक, नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से बड़ी संख्या में जनता को जोड़ने का आग्रह किया गया है। वहीं पार्टी पदाधिकारी भी अपने साथी सहयोगियों के साथ इस गौरवशाली अवसर के सहभागी बनेंगे। प्रदेशवासियों में रजत जयंती समारोह के उत्साह और मोदी जी के प्रति प्यार को देखते हुए पार्टी को भरोसा है कि एक लाख से अधिक जनता का आशीर्वाद वहां मिलने वाला है।

इसी क्रम में समारोह को सफल बनाने की दृष्टि से प्रदेशाध्यक्ष भट्ट ने सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी देवभूमि के संरक्षक की भूमिका में सदैव विकास की सौगातें देते आएं हैं। उनका उत्तराखंड से लगाव का ही परिणाम है कि उम्मीद से अधिक, लाखों करोड़ की विकास परियोजनाएं केंद्र के सहयोग से संचालित हैं। लिहाजा राज्य जब अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने पर उत्सव मना रहा है तो अभिभावक के रूप में मोदी का आना उसे और भी खास बनाता है। यूं तो समूचा प्रदेश, रजत जयंती समारोह के कार्यक्रमों में हर्षौल्लास के साथ शामिल हो रहा है। लेकिन यहां हम सबका प्रयास होना चाहिए कि स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में पीएम के प्रेरणादायक उद्बोधन का लाभ बड़ी संख्या में प्रदेशवासी लें। ताकी उनके मार्गदर्शन से प्राप्त ऊर्जा को लेकर, समूचा प्रदेश, विकसित उत्तराखंड से विकसित भारत निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़े।

The post स्थापना दिवस पर एक लाख लोग आएंगे पीएम को सुनने- भाजपा appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *