The post राज्याधीन सेवाओं में छः माह के लिए हड़ताल पर रोक appeared first on Avikal Uttarakhand.
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड की राज्याधीन सेवाओं में शासन के द्वारा छः माह की अवधि के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगाई गई है।
सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इस संबंध में बुधवार को एक अधिसूचना जारी की ।
अधिसूचना के अनुसार लोकहित में उ. प्र.अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उत्तराखण्ड राज्य में यथा प्रवृत्त) की धारा 3 की उपधारा (1) के अधीन इस आदेश के निर्गत होने के दिनांक से छः मास की अवधि के लिए राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल निषिद्ध की गई है।
गौरतलब है कि दून में उपनलकर्मी हड़ताल पर है। कांग्रेस ने उपनलकर्मियों के आन्दोलन को पूर्ण समर्थन दिया हुआ है।
The post राज्याधीन सेवाओं में छः माह के लिए हड़ताल पर रोक appeared first on Avikal Uttarakhand.
