The post ‘हरिद्वार से 88 और देहरादून से 36 ट्रेनों का संचालन’ appeared first on Avikal Uttarakhand.
लोकसभा में दी जानकारी
त्योहारों और मांग के अनुसार विशेष ट्रेनें भी चलाती है भारतीय रेल
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों की रेल सेवाओं से संबंधित पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि वर्तमान में हरिद्वार स्टेशन से 88 तथा देहरादून स्टेशन से 36 रेलगाड़ी सेवाएँ संचालित हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि देहरादून और हरिद्वार वाराणसी, गया, पुरी, पटना और कोलकाता सहित कई प्रमुख शहरों से विभिन्न ट्रेन पेयर्स के माध्यम से जुड़े हुए हैं।
रेलवे नेटवर्क कई राज्यों में फैला है तथा आवश्यकता अनुसार ट्रेनें राज्य सीमाओं के पार भी चलती हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि नियमित सेवाओं के अतिरिक्त भारतीय रेलवे त्योहारों, छुट्टियों और धार्मिक आयोजनों के दौरान यात्रियों की बढ़ी हुई मांग और परिचालनिक स्थिति के आधार पर विशेष ट्रेनें भी संचालित करता है। किसी भी मार्ग पर नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय खंड की क्षमता, पथ उपलब्धता, चल स्टॉक तथा आवश्यक अवसंरचना सहित कई तकनीकी कारकों पर निर्भर करता है।
The post ‘हरिद्वार से 88 और देहरादून से 36 ट्रेनों का संचालन’ appeared first on Avikal Uttarakhand.
