The post आपदा पीड़ितों के पुनर्वास की बनेगी ठोस कार्ययोजना appeared first on Avikal Uttarakhand.
राज्यपाल ने कहा, आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता करेंगे
राजपूताना रेजीमेंट के साहस को सराहा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को उत्तरकाशी जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली और मुखबा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका हाल जाना तथा राहत एवं सुरक्षा कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
मुखबा में राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन, राहत और सुरक्षा कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य एजेंसियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।

राज्यपाल ने धराली से आए प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार और पूरा प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों की सहायता और पुनर्वास हेतु ठोस एवं दीर्घकालिक कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि लोग शीघ्र सामान्य जीवन में लौट सकें।
राज्यपाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के आपसी समन्वय व त्वरित कार्रवाई की सराहना की। विशेष रूप से, उन्होंने 14 राजपूताना रेजीमेंट के जवानों की प्रशंसा की, जिन्होंने स्वयं आपदा से प्रभावित होने के बावजूद राहत व बचाव कार्यों में सक्रिय योगदान दिया। इसे राज्यपाल ने मानवता की सच्ची सेवा और साहसिक कर्तव्यनिष्ठा का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
The post आपदा पीड़ितों के पुनर्वास की बनेगी ठोस कार्ययोजना appeared first on Avikal Uttarakhand.
