The post ‘निजी फिटनेस सेंटरों पर मनमानी वसूली, वाहन स्वामी परेशान’ appeared first on Avikal Uttarakhand.
सरकार निर्णय पर पुनर्विचार करे, नहीं तो बिगड़ेगी स्थिति : नेता प्रतिपक्ष
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में परिवहन विभाग के निजी फिटनेस सेंटरों पर जमकर वसूली की जा रही है। वाहन स्वामियों से निर्धारित शुल्क से तीन गुना तक उगाही हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम एक निजी कंपनी को सौंप दिया गया है, जो अपनी मनमानी से शुल्क वसूल रही है।
वाहन चालकों के अनुसार न तो कोई स्पष्ट मानक है और न ही पारदर्शी प्रक्रिया, जिससे छोटे वाहन स्वामी मानसिक और आर्थिक दबाव में हैं। अचानक और अत्यधिक शुल्क वृद्धि से व्यावसायिक व निजी वाहन मालिकों में व्यापक आक्रोश है।
आर्य ने कहा कि पहले स्थानीय आरटीओ कार्यालयों में फिटनेस प्रक्रिया सहज रूप से पूरी हो जाती थी, लेकिन अब निजी हाथों में जाने के कारण वाहन मालिकों को दूसरे शहरों तक जाना पड़ता है। इससे डीजल-पेट्रोल का अतिरिक्त खर्च और पूरा दिन बर्बाद हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि इस व्यवस्था से परिवहन महंगा होगा, भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और पहले से ही बढ़ी टोल, टायर और ईंधन लागत के कारण परिवहन व्यवसाय अस्थिर हो जाएगा। उन्होंने सरकार से निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने की मांग की, अन्यथा स्थिति नियंत्रण से बाहर होकर अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखला पर गंभीर असर डाल सकती है।
The post ‘निजी फिटनेस सेंटरों पर मनमानी वसूली, वाहन स्वामी परेशान’ appeared first on Avikal Uttarakhand.
