The post बबली खातून बनी भूमि और हिंदू युवक से कर ली शादी appeared first on Avikal Uttarakhand.
दो बांग्लादेशी महिलाएँ हिरासत में
फर्जी दस्तावेज़ बनाकर भारत में रह रही महिला का पर्दाफाश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार/हिरासत में लिया है। इनमें से एक महिला फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाकर लंबे समय से देहरादून में रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला कोविड अवधि के दौरान अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर भारत आई थी। यहाँ आने के बाद उसने खुद को हिंदू महिला भूमि शर्मा के नाम से दर्शाते हुए फर्जी भारतीय दस्तावेज—आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि—तैयार करा लिए।
अवैध रूप से भारत में रहने के उद्देश्य से उसने बबली खातून से भूमि शर्मा बनकर देहरादून के एक हिंदू युवक से विवाह भी किया था।
दूसरी बांग्लादेशी महिला को भी पुलिस ने अवैध निवास के आरोप में हिरासत में ले लिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने और भारत में अवैध रूप से रहने के गंभीर आरोपों में कार्रवाई की जा रही है। दोनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
The post बबली खातून बनी भूमि और हिंदू युवक से कर ली शादी appeared first on Avikal Uttarakhand.
