The post हत्या के विरोध में नागरिकों का प्रदर्शन, हाईवे जाम किया appeared first on Avikal Uttarakhand.
मृतक की दादी ने शराब की दुकान का ताला तोड़ने को उठाया पत्थर
तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराबी दोस्त ने की अजेंद्र कंडारी की निर्मम हत्या
पूर्व विधायक ओमगोपाल ने भाजपा को कठघरे में।खड़ा किया
अविकल उत्तराखंड
ऋषिकेश। शराब के नशे में हत्या के बाद नागरिक सड़क पर। तीर्थनगरी में शराब के ठेके ओर हुई हत्या के बाद जनता सड़कों और उत्तर गयी। पुलिस से महिलाओं की तीखी झड़प।
पूर्व विधायक ओमगोपाल ने हत्या के लिए पुलिस-प्रशासन पर प्रहार किए। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होने से लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया।
तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खारास्रोत स्थित शराब के ठेके पर मामूली विवाद के बाद 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी की उसके दोस्त अक्षय ठाकुर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले के ग्राम सभा मठियाली निवासी और वर्तमान में शीशमझाड़ी, ऋषिकेश में रहने वाले अजेंद्र कंडारी शनिवार रात अपने दोस्त अक्षय ठाकुर के साथ अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचे थे।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में अक्षय ने पास खड़ी ठेली से चाकू उठाकर अजेंद्र की छाती पर कई वार कर दिए। घायल अवस्था में स्थानीय लोग उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। रविवार को ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में खारास्रोत शराब ठेके के पास हाईवे जाम कर दिया।मृतक के शव को लेकर काफी देर तक प्रदर्शन किया। महिलाओं ने भी ठेके पर नारेबाजी की और गुस्से में मृतक की दादी तक पत्थर उठाकर ठेका तोड़ने को आगे बढ़ीं। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मी रोकने का प्रयास करते दिखे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीर्थनगरी में शराब की दुकानों की अनुमति ने समाज में हिंसा और नशे को बढ़ावा दिया है।
गौरतलब है कि तीर्थनगरी के समीप स्थित इस शराब के ठेके को लेकर विरोध के स्वर मुखर होते रहे हैं।

पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत व ग्रामीणों ने आरोपी अक्षय ठाकुर की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि दोषी को जल्द नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
The post हत्या के विरोध में नागरिकों का प्रदर्शन, हाईवे जाम किया appeared first on Avikal Uttarakhand.
