The post अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का प्रहार appeared first on Avikal Uttarakhand.
देखें वीडियो, वन भूमि पर बनी मजार ध्वस्त
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। नवादा परिसर स्थित जंगल की भूमि पर अवैध रूप से बनी मजार को आज कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया।
इस अवैध निर्माण को लेकर विभिन्न संगठनों और विद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन से आपत्ति दर्ज कराई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मजार के संरक्षकों को नोटिस जारी किया गया। नियत प्रक्रिया के तहत नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में टीम ने अवैध ढांचे को हटाया।

कार्रवाई के दौरान वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
The post अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का प्रहार appeared first on Avikal Uttarakhand.
