The post शिकायत के दो घंटे के अंदर अतिक्रमण ध्वस्त appeared first on Avikal Uttarakhand.
जिला प्रशासन ने दिखाई अवैध कब्जों पर सख्ती
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही का उदाहरण पेश करते हुए सोमवार को जनता दर्शन में प्राप्त अतिक्रमण शिकायत पर मात्र दो घंटे के भीतर ही कार्रवाई कर दी।
जनता दर्शन में कुल्हाल निवासी शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी सविन बसंल को बताया कि शक्ति नहर किनारे सिंचाई विभाग की कॉलोनी, जिसे एनएचएआई द्वारा बल्लूपुर–पोंटा हाईवे निर्माण हेतु अधिग्रहित किया गया है, उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिकायत दोपहर 12 बजे प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने तत्काल तहसीलदार विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मात्र दो घंटे के भीतर, दोपहर 2 बजे ही अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।

जिलाधिकारी सविन बसंल ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराना सुनिश्चित करें।
The post शिकायत के दो घंटे के अंदर अतिक्रमण ध्वस्त appeared first on Avikal Uttarakhand.
