पूर्व मेयर प्रत्याशी फौजी भुवन पांडेय पहाड़ी आर्मी के हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष

Share This News:

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

पहाड़ी आर्मी की बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि आज पहाड़ी प्रदेश में पहाड़ के अस्तित्व में खतरा मडरा रहा है पहाड़ी हिंदूओ को एकजुट होकर पहाड़ बचाने के लिए आगे आना होगा यूसीसी जैसा काला कानून हमारी अनोखी संस्कृति और परिवारिक जुड़ाव को बर्बाद कर देगा और बाहर के लोगों को यहां बसाने की इस योजना से पहाड़ के संसाधन को लूटा जाएगा सामाजिक,सांस्कृतिक असंतुलन पैदा हो जाएगा जिससे पहाड़ में विद्रोह होगा सरकार को ऐसे कानून को वापस लेना होगा जिला नैनीताल अध्यक्ष मोहन कांडपाल की अध्यक्षता में संगठन विस्तार किया गया जिसमें सर्व सम्मति से विनोद शाही को प्रदेश संगठन महामंत्री व पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान के संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, भगवंत राणा को कोषाध्यक्ष, पूर्व मेयर प्रत्याशी भुवन पांडे(पहाड़ी हिंदू) को हल्द्वानी नगर अध्यक्ष व जिला कोडीनेटर पूर्व सैनिक संगठन बनाया गया, हिमांशु शर्मा को नैनीताल जिला प्रभारी, मोहित राणा को नैनीताल युवा जिलाध्यक्ष, विनोद नेगी को युवा हल्द्वानी नगर अध्यक्ष, गौरव गोस्वामी को संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी और कपिल शाह को नैनीताल जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई
*यूसीसी पर आंदोलन की तैयारी*
*4फरवरी से होगा हस्ताक्षर अभियान*
बैठक में सर्व सहमति से यूसीसी कानून को वापस लेने के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। वक्ताओं ने कहा यह देवभूमि पर एक नाजायज काला कानून(लिव इन रिलेशन) जबरदस्ती थोपा जा रहा है, जिससे उत्तराखंड में रहने वाले पहाड़ी हिंदुओं में सामाजिक विकृति फैलाने के रूप में देखा जा रहा है और एक वर्ष में इस राज्य में स्थाई निवास देने के प्रावधान से यहां की संस्कृति एवं अस्मिता से खिलवाड़ होगा, संसाधनों को लूटा जाएगा, जिसके विरोध के लिए पहले चरण में 4 फरवरी से हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता के बीच जनमत कराया जाएगा। इस दौरान संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत, जिलाध्यक्ष मोहन कांडपाल, पंकज जोशी, भुवन चंद्र परगाई, नेत्र बल्लभ जोशी, राजेंद्र भंडारी, भरत परिहार, सौरव जोशी, विवेक शाह, सतीश फ़ुलारा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *