The post छत से नीचे गिरने पर पत्रकार की पत्नी की मौत appeared first on Avikal Uttarakhand.
सीएम धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत विभिन्न संगठनों ने जताया दुख
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी स्वाति पंवार का गुरुवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 8 बजे छत में पैर फिसलने के कारण स्वाति नीचे फर्श पर गिर गयी। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बचाया नहीं जा सका।
35 वर्षीय स्वाति अपने पीछे 12 व ढाई साल की दो बेटियों को छोड़ गई। छोटी बेटी को आज ही स्कूल में दाखिला कराना था। लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
निधन की खबर मिलते ही सीएम धामी ने दुख प्रकट किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने आर्य नगर स्थित पंकज पंवार के आवास पर जाकर सांत्वना दी।
सांत्वना देने वालों विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भी घटना पर दुख जताते हुए आवास पर जाकर पंकज पंवार व परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
गुरुवार की दोपहर स्वर्गीय स्वाति पंवार का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया। स्वाति पंवार के निधन पर डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने दुख जताया।
The post छत से नीचे गिरने पर पत्रकार की पत्नी की मौत appeared first on Avikal Uttarakhand.
