मेधावी छात्र व समाजसेवी  सम्मानित

Share This News:

The post मेधावी छात्र व समाजसेवी  सम्मानित appeared first on Avikal Uttarakhand.

पर्वतीय कोली समाज विकास समिति विकासनगर ने मनाया वार्षिक मिलन व सम्मान समारोह

अविकल उत्तराखण्ड

विकासनगर। पर्वतीय कोली समाज विकास समिति विकासनगर द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं, नव नियुक्त कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

समिति का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को नगद धनराशि और सम्मान पत्र प्रदान किए गए। नव नियुक्त कर्मचारियों को परीक्षार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया, वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने जीवन अनुभव नई पीढ़ी के साथ साझा किए।

समारोह में जनप्रतिनिधियों और विशेष उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। समिति ने जनप्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों की याद दिलाते हुए समाज के अंतिम छोर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का आह्वान किया। कोविड काल में समिति द्वारा लगभग चार लाख रुपये की राहत सामग्री वितरित की गई थी।

आपदा, आगजनी या किसी गरीब परिवार की बीमारी के समय समिति आर्थिक सहयोग भी करती है। अब तक लगभग 20 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि सीधे उनके खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित की जा चुकी है।

समिति समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा करती रहती है और समाज सुधार के लिए प्रयासरत है। इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ लोक सेवा आयोग के निदेशक नरदेव वर्मा रहे। वे जौनसार क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने सामान्य परिवार से इस उच्च पद को प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोहर लाल ने कहा कि समिति समाजोत्थान के कार्यों के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजन समाज में एकता, सौहार्द और प्रेरणा की भावना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में भजन लाल शाह, श्याम कुँवर, कुंवर सिंह चौहान, नंदिता आर्य, आशा सिंह, किरण डिमरी, सरदार सिंह, रमेश सिंह, किशन सिंह, सुश्री विमला, मनमोहन कोहली, नंद लाल भारती सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिन्होंने समाज सेवा में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया।

The post मेधावी छात्र व समाजसेवी  सम्मानित appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *