The post स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक की अगली सुनवाई देहरादून में appeared first on Avikal Uttarakhand.
दून की जन संवाद बैठक की अध्यक्षता न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी करेंगे
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में अगली सुनवाई दून में 8 अक्टूबर को होगी।
कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी (सेवानिवृत्त), माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा, 2025 के दौरान कथित नकल के आरोपों की जांच के संबंध में लोक सुनवाई–जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:30 बजे से अनुसंधान एवं विकास प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरडीटी), सर्वे चौक, देहरादून में आयोजित होगा।
इससे पूर्व, राज्य के टिहरी, हल्द्वानी में अभ्यर्थी जन सुनवाई में अपनी बात कह चुके हैं।
युवाओं के आंदोलन के बाद सीएम धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। अवकाश प्राप्त न्यायाधीश यूसी ध्यानी की निगरानी में एसआईटी भी अपने स्तर से जांच कर रही है। इधऱ, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर दून में प्रदर्शन किया था।
एक बार फिर नकल माफिया हाकम सिंह ब अन्य जेल में है। विपक्ष परीक्षा स्थगित की मांग पर अड़ा है।
The post स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक की अगली सुनवाई देहरादून में appeared first on Avikal Uttarakhand.
