राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
Share This News:

The post राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन appeared first on Avikal Uttarakhand.

राज्य स्थापना दिवस पर छात्रों ने रंगों से सजाई उत्तराखंड की संस्कृति

अविकल उत्तराखंड

खाड़ी। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में 25वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के साथ ही राज्य की सांस्कृतिक विरासत और एकता को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित करना था।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, राज्य आंदोलन, पर्यटन, चारधाम और सामाजिक संदेशों को रंगोली के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगी रंगोलियों ने पूरे परिसर को उत्सवमय वातावरण में बदल दिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बुरांश ग्रुप (आयुषी, शिवानी, अर्चना, पायल), द्वितीय स्थान केदारनाथ ग्रुप (अनुज, विपिन, हिमांशु, कौशिकी) तथा तृतीय स्थान गंगोत्री ग्रुप (मीनाक्षी, उर्मिला, अंकिता, अंजलि) को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर ए.के. सिंह ने की। संचालन श्रीमती मीना और डॉ. मीनाक्षी ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सन्नवर, डॉ. ईरा सिंह और डॉ. संगीता बिजलवान जोशी शामिल रहीं। निर्णायकों ने सुंदरता, मौलिकता और विषय-वस्तु के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

प्राचार्य प्रो. ए.के. सिंह ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनमें सामाजिक चेतना का विकास करती हैं।”

यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए यादगार अनुभव रहा, बल्कि राज्य की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर को याद करने का एक सशक्त माध्यम भी बना। कार्यक्रम में प्रोफेसर निरंजना शर्मा, श्रीमती ममता चौहान, मनीषा, आशीष और पंकज उपस्थित रहे।

The post राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *