‘हम बिकाऊ नहीं, सीएम धामी के अगले कदम का इंतजार’

‘हम बिकाऊ नहीं, सीएम धामी के अगले कदम का इंतजार’
Share This News:

The post ‘हम बिकाऊ नहीं, सीएम धामी के अगले कदम का इंतजार’ appeared first on Avikal Uttarakhand.

लेंगे फैसला लेकिन माहौल खराब करने वालों को माफी मांगनी चाहिए- सीएम

देखें वीडियो, उर्मिला सनावर से पूछताछ जारी, स्वामी हो रहे ट्रोल

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। बीते 24 घण्टे में अंकिता हत्याकांड मामले में कई मोड़ आ चुके हैं। अंकिता के माता-पिता की सीएम से मुलाकात के बाद हत्याकांड की सीबीआई जांच के संकेत मिल रहे हैं।

उर्मिला सनावर से एसआईटी देहरादून और हरिद्वार में पूछताछ कर चुकी है। सबूत जमा कर दिये गए है। पूर्व भाजपा विधायक व वीआईपी का ‘खुलासा’ करने वाले सुरेश राठौर को भी हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे दे दिया है।

इस बीच, आंदोलन की गूंज के बीच अंकिता के माता पिता की सीएम धामी से भेंट उल्लेखनीय रही। पिता वीरेंद्र सिंह और माता सोनी देवी ने सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच से सम्बंधित पत्र सीएम को सौंपा।

बुधवार को हुई इस मुलाकात के बाद अंकिता के माता-पिता ने गुरुवार को फिर कहा कि वे सीबीआई जॉच चाहते हैं। वे इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सीएम धामी कब सीबीआई जांच की घोषणा करते हैं।
माता-पिता ने कहा कि वे भी वीआईपी को देखना चाहते हैं।

सीएम से मुलाकात के बाद उठे सवालों से व्यथित माता-पिता ने कहा कि वो बिकाऊ नहीं है। उनकी बेटी चली गयी। लेकिन अब वो अन्य बेटियों की जंग लड़ रहे हैं । हमने सीएम को सीबीआई जॉच के लिए कहा है। करोड़ों में बिकने सम्बन्धी आरोपों को लेकर वे काफी दुखी नजर आए।

इधऱ, गुरुवार को सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अंकिता के माता-पिता की मांग के अनुरूप फैसला लेंगे। साथ ही यह भी कहा कि एक ऑडियो से बवाल करने वाले विपक्ष को अब नये वायरल हुए ऑडियो पर भी कहना चाहिए।
गौरतलब है कि उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की एक और ऑडियो क्लिप वॉयरल हुई है। इस कथित ऑडियो में दुष्यंत गौतम को बदनाम करने सम्बन्धी बातें कही जा रही है।
सीएम ने यह भी कहा कि एक ऑडियो पर आंदोलन करने से बीते 15 दिन में विकास के कार्य प्रभावित हुए हैं।
प्रदेश का माहौल खराब करने, साजिश करने, भ्रम फैलाने व भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों को उत्तराखण्ड की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप निर्णय लेंगे । लेकिन मामले से जुड़ी कानूनी कार्रवाई चलती रहेगी।

इस बीच, बुधवार को उर्मिला सनावर से पूछताछ का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। आज हरिद्वार में ऑडियो क्लिप व अन्य सबूतों पर उर्मिला ने अपना पक्ष रखा। कई घण्टे तक चली पूछताछ में एसआईटी ने उर्मिला से कई सवाल किए। पूछताछ के बाद उर्मिला के मीडिया के सामने भी आने की संभावना है।

उधर, दिल्ली से उर्मिला सनावर को देहरादून लाने वाले स्वामी दर्शन भारती भी मीडिया से काफी चर्चा कर रहे हैं। दर्शन भारती सोशल मीडिया में काफी ट्रोल भी हो रहे हैं। दर्शन भारती की इस मामले में ऐन मौके पर हुई एंट्री को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। जनता स्वामी की पुरानी फ़ाइल पलट रही है।

कथित वीआईपी को लेकर वॉयरल हुए ऑडियो -वीडियो के बाद राज्य भर में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। 11 जनवरी को उत्तराखण्ड बन्द की तैयारी भी जारी है।

The post ‘हम बिकाऊ नहीं, सीएम धामी के अगले कदम का इंतजार’ appeared first on Avikal Uttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *