The post भालू के आतंक से सहमे ग्रामीण मवेशियों पर हो रहे लगातार हमले appeared first on Avikal Uttarakhand.
डीएम-वन विभाग को सौंपा ज्ञापन, धरना-भूख हड़ताल की चेतावनी
अविकल उत्तराखण्ड
पौड़ी। विकासखंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं क्षेत्र में भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों बडकोट गांव में भालू ने एक गर्भवती गाय को मार डाला। इससे पूर्व भी वह कई बार मवेशियों को निशाना बना चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि भालू गौशालाओं को तोड़कर मवेशियों पर हमला कर रहा है, जिससे गांवों में दहशत का माहौल है। भय इतना है कि बच्चे तक स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।
आज ग्राम दिऊसा, बडकोट, भटकोटी, कठूड़ और असगढ़ के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचा। एसडीओ वन विभाग आईशा बिष्ट ने बताया कि अद्वानी रेंज से प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है, जिसे शासन को भेजा जा रहा है।
इसके बाद शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी गढ़वाल से मुलाकात की और पैठाणी क्षेत्र की तर्ज पर दहशत फैलाने वाले भालू को मारने के आदेश जारी करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधानात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वे पौड़ी मुख्यालय में धरना देंगे और जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में नवीन कुमार, रमेशचंद्र शाह, लक्ष्मण सिंह, सुभाष कुकरेती, मनीष, गणेश, जसपाल, नरेश थपलियाल सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
The post भालू के आतंक से सहमे ग्रामीण मवेशियों पर हो रहे लगातार हमले appeared first on Avikal Uttarakhand.
