The post स्नैचिंग- महंगे शौक के लालच में दो युवक गिरफ्तार appeared first on Avikal Uttarakhand.
द मोबाइल, ज्वैलरी और नकदी बरामद
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दून पुलिस ने महिला के साथ हुई स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे महंगे शौक पूरे करने और जल्दी पैसा कमाने के लालच में इस वारदात को अंजाम देने निकले थे। पुलिस ने उनके कब्जे से छीने गए दो मोबाइल फोन, डायमंड ईयररिंग, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
घटना 12 नवंबर को हुई, जब वादनी राधा अग्रवाल अपने ऑफिस से घर लौट रही थीं। गोविंदगढ़ रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया, जिसमें दो मोबाइल, ज्वैलरी और नगदी थी। शिकायत पर थाना कैन्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सुरागरसी व मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्धों की तलाश शुरू की। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों—अनंत रावत और फैजल—को यमुना कॉलोनी सेकेंड क्लब के पास गिरफ्तार कर लिया। दोनों की उम्र 19 वर्ष है और वे देहरादून में मजदूरी व डेयरी कार्य करते हैं।
बरामदगी में दो मोबाइल फोन, दो डायमंड ईयररिंग, ₹2700 नगद और काला रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल शामिल है। एसएसपी दून के निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई में कोतवाली कैन्ट पुलिस टीम और एसओजी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
The post स्नैचिंग- महंगे शौक के लालच में दो युवक गिरफ्तार appeared first on Avikal Uttarakhand.
